बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन एक बार फिर से मां बन गई है बता दे सनी लियोन और उनके पति ने हाल ही में एक फोटो जारी किया है अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जहां उन्होंने अपने गोद में दो बच्चों को ले रखा है साथ में उनकी बेटी निशा भी नजर आ रही है।

अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने दोनों बेटों का नाम भी रख लिया है और उन्होंने अपने इन दोनों जुड़वा बेटों का नाम रखा है आशेर सिंह वेबर और Noah सिंह वेबर। बता दे दोनों का जन्म Surrogacy से हुआ है।

मदारे पिछले साल ही अभिनेत्री सनी लियोन निशा को गोद लिया था, बता दे इस नए फोटो को शेयर करते हुए सन्नी लियोन ने यह लिखा कि 2017 के जून 21 उनके दो बेटों का जन्म हुआ था, और आप उनके 3 बच्चे हो गए हैं और उन्हें बहुत ही अच्छा फील हो रहा है वह एक अच्छे माता पिता बनेंगे ऐसा सनी लियोन ने कहा।

बता दे इन दिनों सनी लियोन बॉलीवुड छोड़ साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही है उनका नया फिल्म veeramadevi जिसका शूटिंग अभी चल रहा है हमें उम्मीद है सनी लियोन को आप आगे भी अपने दर्शकों से सराहना मिलेगी।

Post A Comment:
0 comments: