साल 2017 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए दुखद भरा था, 2017 में कई सितारे जिन्हें हमने खो दिया है इन सितारों की पॉपुलैरिटी भी बहुत ज्यादा थी, इन सितारों ने अपने फिल्मी कैरियर में दर्शकों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी, तो आज हम उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2017 और 2018 में ही दुनिया को कह दिए अलविदा।
इंदर कुमार
सलमान खान के दोस्त इंदर कुमार जो बॉलीवुड फिल्मों में सलमान खान के साथ भी नजर आए हैं यह भी सिर्फ 44 साल के थे जिन्होंने दुनिया को कहा अलविदा 2017 में बताया जा रहा था कि यह काफी डिप्रेशन में थे।
विनोद खन्ना
बॉलीवुड के एकमात्र एक्टर जिनकी दीवानी 3 लड़कियां 90 के दशक में विनोद खन्ना अपने फिल्मी कैरियर में अमिताभ बच्चन के साथ भी नजर आए हैं विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल 2017 को इस दुनिया को कहा अलविदा विनोद खन्ना 70 साल के थे।
ओम पुरी
ओमपुरी भी बॉलीवुड में एक सफल अभिनेता रहे हैं इन्होंने बॉलीवुड में कई सारी फिल्में किए हैं इन फिल्मों में वह कॉमेडी फिल्में भी किए हैं और ज्यादातर इनको सपोर्टिंग रोल में देखा गया है इन्होंने भी 2017 में दुनिया को कहा अलविदा और बताया जा रहा है कि इनका हार्ट अटैक से मौत हुआ है।
सोनिका चौहान
सोनिका चौहान 1 मॉडल और टीवी होस्ट थी इनका 2017 में कार एक्सीडेंट से निधन हो गया काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया सोनिका चौहान ने।
रेखा सिंधु
यह एक मॉडल और कनाडा टीवी अभिनेत्री है यह जानेमन हस्तियों में से एक थी साउथ की इनका भी कार एक्सीडेंट में निधन हो गया 2017के में महीने में।
रीमा लागू
रीमा लागू बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने सपोर्टिंग रोल और अभिनेता अभिनेत्रियों की मां की रोल निभाया है यह अभिनेत्री अपनी फिल्म 'Maine Pyar Kiya' हमसाथसाथहै 'Kuch Kuch Hota Hai' जैसी फिल्मों से जानी जाती है यह सबसे फेमस टीवी शो तू तू मैं मैं नजर आए हैं।
सीताराम पांचाल
ये बॉलीवुड के एक्टर थे बताया जा रहा था कि इनका कैंसर हुआ था जिससे 2017 में ही इन्होंने भी दुनिया को कहा अलविदा इनको उनके फिल्म पीपली लाइव जॉली एलएलबी जैसे फिल्मों से प्रसिद्धि मिली थी।
शशि कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर 2017 के अंत में दुनिया को कहा अलविदा, शशि कपूर ने अपने जीवन काल में बॉलीवुड में बड़े-बड़े हिट्स फिल्में की है।
नीरज वोहरा
बॉलीवुड के अभिनेता नीरज जिनको हमने अक्षय कुमार के फिल्मों में ज्यादातर देखे हैं इन फिल्मों में हेराफेरी 2 और Khiladi 420 जैसी मूवीस भी शामिल है इन्होंने भी 2017 में दुनिया को कहा अलविदा।
श्रीदेवी
साल २०१८ के शुरू होते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी कहा अलविदा इस दुनिआ को, श्रीदेवी सिर्फ ५४ साल की थी, बताया गया है इनकी बाथटब के पानी में डूबने से मौत हुई है।
शम्मी आंटी
शम्मी के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री नर्गिस राबड़ी, एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री थीं, जिन्होंने कई अधिक हिंदी फिल्मों में प्रदर्शित किया है और जो हमारे साथ नहीं है जो ईस्वी महीने ५थ मार्च को दुनिआ को कहे दिया अलविदा।
Post A Comment:
0 comments: