Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

सुपरफ्लॉप फिल्मों के सुपरहिट गाने जिनको लोग आज भी गुनगुनाते हैं, नंबर 4 है आपकी भी फेवरेट

Share it:
हर साल बॉलीवुड में ऐसे मूवीस आते रहते हैं जो हमें साल भर याद रहते हैं और उनके गाने भी उतने ही दमदार होते हैं जिन्हें हम कई सालों बाद भी सुनते हैं पर कुछ फिल्म्स ऐसे होती है जो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाती इन फिल्म्स की स्टोरी भी उतनी अच्छी नहीं होती जिन्हें दर्शक पसंद नहीं करती और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई भी नहीं कर पाती पर यह बात सच है कि इन फिल्मों में जो गाने होते हैं वह काफी हद तक अच्छे होते हु जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं और इन्हें बार-बार सुनना भी पसंद करते हैं तो आज हम ऐसे ही कुछ गानों की लिस्ट यहां देने वाले हैं।


ट्यूबलाइट फिल्म

2017 में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से यह गाना 'मैं अगर सितारों से चुराके लाऊं रोशनी हवाओं से चुराके लाऊं रागिनी ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर तेरी कमी', जो काफी अच्छा था और दर्शकों को काफी पसंद भी आया था यह गाना सेंड गानों की लिस्ट में आता है इसे आतिफ असलम ने गाया है।


फिल्म Dilwale 2015

शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की यह फिल्म 2015 को रिलीज हुआ है पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए पहले माना जा रहा था यह फिल्म Dilwale Dulhania Le Jayenge की सीक्वल होगी लेकिन इसकी स्टोरी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया पर बता दें इस फिल्म में गेरुआ गाना काफी हिट हुआ जिसे लोग आज भी सुनते हैं, बता दे इस गाने को अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा ने गाया है और इसकी लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने दिया है।

शानदार

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म शानदार 2015 को रिलीज हुआ यह फिल्म भी दर्शकों को ज्यादा लोग आ नहीं पाए लेकिन इस फिल्म में गुलाबो गाना इतनी अच्छी लगी दर्शकों को कि वह यह गाना बार-बार सुनना पसंद करते हैं हम बता दें इस फिल्म में यह गाना विशाल ददलानी और अनुषा मनी ने गाया है।

 

 मेरी प्यारी बिंदु

यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई है इसे अक्षय रोए ने डायरेक्ट किया है बता दे इस फिल्म में बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा लीड रोल करते नजर आते हैं और उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आते हो लीड रोल में यह फिल्म दर्शकों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म में से एक गाना जो इतनी अच्छी है जिसे आप बार बार सुनना पसंद करेंगे और यह गाना है माना के हम यार नहीं और इस गाने को खुद परिणीति चोपड़ा ने गाया है।

 

जब हैरी मेट सेजल

शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल 2017 में रिलीज हुई है 2017 में शाहरुख खान की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाएगी लेकिन इस फिल्म से एक गाना जो बेहद अच्छी है जिसे आप बार बार सुनना पसंद करेंगे और यह है 'मैं जो तेरा ना हुआ किसी का नहीं किसी का नहीं' बता दे इस गाने को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है।
Share it:

bollywood

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Also Read

Here is the first Contestant of Bigg Boss 11

The most popular reality show 'Bigg Boss' is starting today on Colors Channel, and Salman Khan will be hosting the show.