Total Pageviews

Search This Blog

Powered by Blogger.

भारतीय सैनिक पर बनी बॉलीवुड की ये 5 दमदार फिल्‍में, क्या आपने देखा

Share it:
भारत और पाकिस्तान के बीच स्वतंत्रता के बाद से युद्ध होता आया है और हमारे बॉलीवुड में ऐसे ही युद्ध को फिल्मो के ज़रिये लोगो को दिखाया गया, ताकि भारत के लोग ये समझे हमारे वीर सैनिक ने इस देश के लिए क्या कुछ नहीं किया है, खेर आज हम ऐसी बेस्ट फिल्मो की लिस्ट ले आये है जिन्हे आपको ज़रूर देखना चाहिए अगर आपने ना देखा हो।

p.c - Jansatta

बॉर्डर (1997) फिल्म

इस फिल्म में बॉलीवुड कई सारे अभिनेता होते है जिन्हे देश के जवानो का किरदार निभाना होता है, इस फिल्म में सनी देओल से लेकर सुनील शेट्टी जैसे बड़े बड़े दिग्गज सितारे भी नज़र आते है, ये फिल्म एक सैनिक का प्यार आपने देश के लिए एहि दर्शाता है और आपने निजी जीवन से भी बढ़कर वतन के लिए प्यार दर्शाता है, फिल्म से एक गाना जो आज भी लोग सुनते है 'शंदेसे आते है, हमे तड़पाते है, तो चिट्ठी आती है तो पूछे जाती है, के घर कब आओगे' खेर बता दे ये फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान के बिच हुए लोंगावाला की युद्ध पर ये फिल्म बॉर्डर बनाई गयी थी।

p.c - google

1999 में हुए कारगिल युद्ध (LOC कारगिल फिल्म)

ये फिल्म भी भारत और पाकिस्तान के बीच करागिल युद्ध के आधार पर बनायीं गयी है जो 2003 में रिलीज़ हुई थी, ये फिल्म भी सुपर हिट हुई थी, इस फिल्म में भी बड़े बड़े स्टार कास्ट होता है अभिषेक बच्चन से लेकर साउथ फिल्म की नागार्जुन भी होते है फिल्म में, कारगिल युद्ध की स्तिति और सैनिक के जीवन से जुड़ी हर बाते बता जाती है ये फिल्म।

Third party image reference

टैंगो चार्ली

ये फिल्म २५ मार्च २००५ को आयी थी जिसमे लीड रोल करते नज़र आते है अजय देवगन, बोबी देओल संजय दत्त और सुनील शेट्टी, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मनी शंकर ने और उन्होंने लिखा भी फिल्म की कहानी, बता दे इस फिल्म में एहि दर्शाया जाता है की सैनिक किस हालात में रहते है अपनी देश की हिफाजत करते हुए चाहे वो जंगल हो या पहाड़ और मुश्किल वक़्त में दूसरे सैनिक उनकी कैसे रक्षा करते है एहि दिखाया जाता है, दर्शको को काफी पसंद आया था ये फिल्म।

p.c - Google

द ग़ाज़ी अटैक

1971 में, एक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी के साथ एक पाकिस्तानी पनडुब्बी की युद्ध को इस फिल्म के ज़रिये दिखाया जाता है, इस फिल्म में राना दग्गुबती जो बाहुबली में नज़र आये थे, और के के मेनोन को लीड रोल में देखते है हम, इस फिल्म में तापसी पन्नू भी नज़र आते है, फिल्म की कहानी युद्ध से मिलती है और ये फिल्म समुंदर में हमारे सैनिक कैसे रहते है और युद्ध करते है एहि दर्शाती है।

p.c - BBC

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो

ये फिल्म 2004 में आयी थी इस फिल्म में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल लीड रोल करते हुए नज़र आते है, इस फिल्म में पहले ही ये दिखाया जाता है की हमारे नेवी सैनिक कैसे आपने जिम्मेदारी निभाते है चाहे अपनी जान ही क्यों न देना पड़े देश के लिए, इस फिल्म में भी यही सन्देश होता है की सेना कैसे देश और देश में रहते लोगो का सुरक्षा प्रदान करते है।
Share it:

bollywood

Post A Comment:

0 comments: