Total Pageviews

Search This Blog

Powered by Blogger.

पद्मावत: चित्तौड़ के राजा रावल रतन सिंह के यह दमदार डायलॉग, नंबर 3 तो सबका फेवरेट है

Share it:

पद्मावत फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए और इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर लिया और लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में चित्तौड़ का इतिहास दर्ज है इस फिल्म में पद्मावती के रूप में दीपिका पादुकोण को देखा गया और राजा रावल रतन सिंह के रूप में शाहिद कपूर को देखा गया जिन्होंने अपने कैरियर में सबसे अच्छा किरदार निभाया इस फिल्म में आज हम आपको यहां इस मूवी से कुछ दमदार डायलॉग बोलने जा रहे हैं जो फिल्म में राजा देते हैं।


डायलॉग नंबर 1 राजा रावल रतन सिंह के द्वारा यह डायलॉग दिया जाता है : कह दीजिए आपने सुल्तान से उनके तलवार से ज्यादा लोहा हम मेवाड़िओ के सीने में है।

डायलॉग नंबर दो 2 जब राजपूत अपनी मिट्टी और मान के लिए लड़ता है तो उसके तलवार की गूंज सदियों तक रहते हैं।


डायलॉग नंबर 3 चिंता को तलवार की नोक पर रखे वह राजपूत रेत की नाव लेकर समंदर में शर्त लगाएं वह राजपूत और जिसका सिर कटे धड़ लड़ता रहे वह राजपूत।
डायलॉग नंबर 4 क्षमा कीजिए राजगुरु हमने आपको गुरु समझा विश्वास किया चंदन समझ कर माथे पर लगाया पर आप चंदन से लिपटे सांप है।
डायलॉग नंबर 5 जब आसमान आग बरसेगा, अलाउद्दीन पिघलेगा।
डायलॉग नंबर 6 इतिहास अपने पन्ने बदल सकते हैं लेकिन एक राजपूत अपने उसूल नहीं बदलते।
डायलॉग नंबर 7 किस्मत वाला है तू तेरा दुश्मन एक राजपूत है घायल और लाचार पर वार नहीं करते हम।
डायलॉग नंबर 8 कैद तो कर लोगे हमें चित्तौड़ से जो आंधी उठेगी वह दिल्ली सल्तनत कैसे कैद करेगी।
डायलॉग नंबर 7 तू चित्तौड़ से हमें छीन सकता है पर हमारे गुरुर को नहीं, हीरा तो छीन सकता है। लेकिन उसके चमक को नहीं।
Share it:

bollywood

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: