Total Pageviews

Search This Blog

Powered by Blogger.

पद्मावत: चार राज्यों में बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म मेकर्स, जानें पूरी खबर

Share it:
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को अब तक 4 राज्य में बैन कर दिया गया है, और इस बैन का वजह है फिल्म को लेकर चल रहे विवाद, बता दे फिल्म में कई सारे सुधार किये गए है उनमे से एक फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत किया गया और तब जाके इस फिल्म को CBFC से A/U सर्टिफिकेट मिली है, ख़बरों की माने तो इस फिल्म को रिलीज़ डेट मिली है 25 जनुअरी की पर कुछ राज्य में फिल्म बैन होने कारन फिल्म मेकर्स अब सुप्रीम कोर्ट तक पहोच गए है।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में गुरुवार को सुनवाई कर सकती है

पद्मावत फिल्म की रिलीज पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, और गुजरात सहित कुछ राज्यों द्वारा लगाए गए बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहोचे फिल्म मेकर्स। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को कोई फैसला ले सकता है ऐसा संभावना है।

कई दिनों से करनी सेना इस फिल्म को लेकर प्रोटेस्ट कर रही है अब करनी सेना ये चाहती है की फिल्म को पूरी तरह से देश में बैन किया जाना चाहिए, नाम बदल लेने से फिल्म का स्टोरी बदला नहीं है यही कहना है करनी सेना का, खेर एक हालिया विरोध में करनी सेना के लीडर लोकेन्द्र सिंह कालवी ने ये कहा है की हरयाणा गुजरात जैसे राज्य में फिल्म को बैन किया गया है तो उत्तर प्रदेश में भी बैन होना चाहिए फिल्म और वो योगी आदित्यनाथ से इसी को लेकर जवाब चाहते है।
Share it:

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: