राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' जिसकी फर्स्ट लुक सामने आया हैं, और इसके सामने आने से ही फिल्म की चर्चा हर तरफ होने लगी है लोगों ने खूब सराहना किया इस फिल्म की पोस्टर को देखकर राजकुमार राव और कंगना रनौत की जोड़ी हमने पहले भी देखा है, यह दोनों फिल्म कुंदन मैं नजर आए।
Third party image referenceतो हम बात कर रहे थे कि राजकुमार राव और कंगना की जोड़ी इस बार नए फिल्म में देखने को मिलेगा इस फिल्म का नाम मेंटल है क्या जिसे सुनकर सभी लोग इस फिल्म के तरफ काफी आकर्षित हुए हैं, इस फिल्म का नाम है काफी अलग है, बता दो इसे डायरेक्ट करेंगे विकास बाल इन्होंने खून को भी डायरेक्ट किया था इस डायरेक्टर का कहना है कि उनके लिए राजकुमार राव और कंगना बॉलीवुड में सबसे बेस्ट अभिनेत्री और अभिनेता है इन दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर इस बार भी जादू चलाएगी।
Third party image referenceराजकुमार राव जो एक बेहतरीन अभिनेता साबित हुए हैं बॉलीवुड में अपने फिल्मों के द्वारा बतादे कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि राजकुमार एक बहुत बड़े एक्टर है, और इनके साथ काम करने में मुझे अच्छा लगा वही राजकुमार राव ने भी अपने ट्विटर पर अपना फर्स्ट लुक शेयर करके कंगना को टैलेंटेड कहां है।
Third party image referenceइन दोनों की जोड़ी पहले भी हिट हुई है, और अब इस नया फिल्म में दोनों की जोड़ी फिर से धमाल मचाने वाली है बॉक्स ऑफिस पर।


Post A Comment:
0 comments: