Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

कपिल शर्मा के शो को नहीं मिली वाहवाही, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे कर दी खिंचाई

Share it:
कॉमेडियन कपिल शर्मा की नई शो फैमिली टाइम विद कपिल शुरु हो चुका है, कपिल ने पूरे 7-8 महीनों बाद टीवी पर कमबैक किया है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन पहले दिन का शो चलने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चे हो रहे हैं, कि कपिल शर्मा का शो एकदम बोरिंग, हालांकि कपिल शर्मा ने अपने नए TV शो से दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक्टर अजय देवगन को बुलाया था पर उन्हें इसका कुछ खास कामयाबी नहीं मिली।

सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देखकर ऐसा लगता है जैसे इस बार दर्शकों को कपिल का शो कुछ खास नहीं लगा

कपिल शर्मा अपने इस नए शो को अलग बनाने का खूब प्रयास किया इस शो में फैमिली को लेकर गेम भी खेले जाने की बात सामने आई थी, लेकिन दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया और इस शो में कपिल शर्मा की टीम मेंबर्स का भी पहले जैसा अवतार देखने को मिला।
शो में फैमिली का गेम शो दर्शकों को काफी पसंद आया लेकिन कपिल शर्मा का वही अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया क्योंकि कपिल शर्मा ज्यादातर स्टेज पर होने वाले गतिविधियों का ही कॉमेडी करते हैं और सभी टीम मेंबर्स का भी पहले जैसा अवतार दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया और उन्होंने बोला यह शो बोरिंग था, लेकिन अब देखना होगा टीआरपी रेटिंग के मुकाबले ये शो कितना आगे बढ़ पाती है।
शो में नहीं दिखे सुनील ग्रोवर कुछ दर्शकों का मानना है कि इस शो में अगर सुनील ग्रोवर होते तो यह श सबसे आगे हो जाता टीआरपी के मामले में।
Share it:

bollywood

celebrity

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Also Read

Meet Yanet Garcia, World's Hottest TV Reporter

A Weather Reporter Yanet Garcia Recently became viral for hot photosThe reporter often shares her hot and sexy photos on