Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

सिंघम से भी बड़ी हिट साबित होगी रणवीर सिंह की ये फिल्म, ये रही 5 मुख्य कारण

Share it:
डायरेक्टर रोहित शेट्टी 'Singham' फिल्म के बाद अब रणवीर सिंह के साथ अपने नए फिल्म को ला रहे हैं और इस फिल्म का नाम है 'सिम्बा' इस फिल्म में रणवीर सिंह पुलिस के रोल में नजर आएंगे यह फिल्म इसी साल रिलीज होने जा रहा है इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है और चर्चा इस बात से है कि क्या यह फिल्म 'Singham' से भी ज्यादा हिट हो पाएगी या नहीं।


पहला कारण है इस फिल्म में रणवीर सिंह का होना रणवीर सिंह का एक्टिंग स्किल हमने उनके फिल्म पद्मावत से ही देख लिया है जिसको करने के बाद हर कोई उनका सराहना करते नजर आए हैं और इस फिल्म में उनका होना ही इस फिल्म को हिट बना सकता है।

स्क्रीन को रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया जाएगा रोहित शेट्टी का कई सारे फिल्म हिट हुए हैं बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी ने यह बात साबित की है आपने फिल्म गोलमाल अगेन से जो सुपरहिट हुई थी और रणवीर सिंह का यह मूवी तो सुपरहिट होना ही है क्योंकि इस फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज़ होगा।

हिंदी सिंह का नया अंदाज इस फिल्म में लोगों को काफी आकर्षित करने वाला है इस फिल्म में रणवीर सिंह मस्तीखोर पुलिस इंस्पेक्टर बने दिखाई दे रहे है।

यह फिल्म क्रिसमस के फेस्टिवल में रिलीज होने जा रहा है इस फिल्म का डेट सामने आया है 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होने जा रहा है क्रिसमस होने के कारण ज्यादा ही लोग इसको देखने जाएंगे फेस्टिवल के मौके में।
बताया जा रहा है फिल्म में काजल अग्रवाल भी हो सकते है, और ऐसा हुआ तो इन दोनों की जोड़ी को देखने दर्शक ज़रूर आएंगे।
Share it:

bollywood

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Also Read

Bollywood: Watch Urvashi Rautela's first look from Hate Story 4 Movie

After the success of the film 'Hate Story 2 and 3', now director Vishal Pandya is coming out with the fourth series of t