Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

धमाकेदार वीकेंड: हिचकी ने 3 दिन में की ताबड़तोड़ कमाई, क्लिक कर जानें सबसे पहले

Share it:
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 तारीख को रिलीज हुई है, रिलीज के बाद से ही इस मूवी का चर्चा हर जगह हो रहा है क्योंकि इस फिल्म का कॉन्टेंट ही कुछ ऐसा है, इस मूवी में रानी मुखर्जी एक ऐसी शिक्षक की भूमिका निभाती है जो बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनको समझाते भी है, जीवन में कैसे आगे बढ़े और क्या सही क्या गलत इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक लड़की की भूमिका निभाती है जो नैना माथुर होती है, नैना माथुर बचपन से ही एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है जिसकी वजह से वह हमेशा हिचकी लेती रहती है, और इस वजह से काफी परेशानी भी आती है, तो चलिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में हम यहां बताते हैं आब।

2 दिन में ही लगभग 9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था

इस फिल्म में अपने पहले ही दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 3.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था, बता दे इस फिल्म का बजट सिर्फ 12 करोड़ है और रानी मुखर्जी 4 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है यह वापसी काफी शानदार हुई है, इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 5.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया, रविवार को फिल्म ने करीब 6.75 करोड़ रुपए कमा लिए और अब फिल्म का वीकेंड कलेक्शन लगभग 15.40 करोड़ होगया है।

अगर फिल्म के बजट के ऊपर ध्यान दें तो फिल्म सुपरहिट हो चूका है इस फिल्म की बजट 12 करोड़ थी, बता दे यह फिल्म देश में केवल 961 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है, क्योंकि अक्सर यह माना जाता है कि बजट से ज्यादा अगर कलेक्शन हो तो फिल्म हिट होती है।
Share it:

bollywood

Box office

celebrity

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Also Read

Xiaomi Launched Higher Variant of Redmi 4A Smartphone at Rs 6,999

Chinese smartphone maker Xiaomi has launched a new variant of its Redmi 4A in India on Tuesday. we must tell you that wh