Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

संजय दत्त की यह फिल्म होने वाली है सदी की सबसे बड़ी फिल्म, जाने कब होगी ये फिल्म रिलीज़

Share it:
हाल ही में अभिनेता संजय दत्त ने ट्विटर पर अपनी नई फिल्म 'पानीपत' की पोस्टर शेयर की है, और इसे देख दर्शक और उनके फैंस पूरी तरह से रोमांचित हैं। बता दे ये फिल्म आशुतोष गोवारीकर द्वारा निर्देशित किया गया है, इस फिल्म में संजय दत्त के साथ हम अर्जुन कपूर और कृति सानोन भी शामिल हैं।


फिल्म मेकर ने आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा की उन्हें ऐतिहासिक नाटक हमेशा मोहित करती हैं और इस बार यह एक कहानी है जिसमे पानीपत के तीसरे युद्ध को दर्शाया जायेगा। यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई की कहानी को दर्शाने वाली है, जो कि मराठा साम्राज्य और अफगानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई थी।

इस फिल्म का टीज़र पोस्टर देख ऐसा लग रहा है की युद्ध की शुरूआत होने वाली है, जिसमें एक युधा तलवार हाथ में लिए खड़ा है, भगवा झंडे भी दिख रहे है और शक्तिशाली सेनाएं एक संघर्ष की ओर बढ़ रही हैं।


फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने कई हिस्टोरिकल फल्में बनाई है जिनमें से जोधा अकबर भी शामिल है इनकी आने वाली फिल्म पानीपत बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और हमें यह उम्मीद है कि यह फिल्म पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगी क्योंकि दर्शकों को ऐसी फिल्में काफी पसंद आती है जो ऐतिहासिक होती है।


अपने इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि उनके फिल्में संजय दत्त को लेना उनके लिए बहुत बड़ी बात है उन्होंने कहा कि संजय दत्त एक ऐसे दिग्गज एक्टर है जो ऐसे रोल को आराम से निभा सकते हैं और उनके साथ पहले भी इन्होंने काम किया है, अर्जुन कपूर को लेने का फैसला यह था कि अर्जुन कपूर एक गतिशील अभिनेता है जिन्होंने डबल रोल भी किए हैं और एक लवर बॉय का भी रोल किया है, आशुतोष ने कहा कि कृति सनोन एक सुंदरता के साथ एक तेज दिमाग वाली अभिनेत्री है जिसके वजह से उन्होंने कृति सेनान को कष्ट किया।
Share it:

bollywood

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Also Read

9 year old boy's 19 year old marriage story is now ended, show goes off air

The controversial serial 'Pahredaar Piya Ki' goes off air the story of the 9-year-old boy and the 18 year old girl who h