Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्होंने रियलिटी शो के द्वारा किया अपने सफल करियर का आगाज

Share it:

शक्ति मोहन जो डांस इंडिया डांस से अपनी किस्मत का रास्ता खोले

7.डांस इंडिया डांस सीजन २ में भाग लेने वाले शक्ति अब काफी सुन्दर और दीखते है उन्होंने झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया बता वो ABCD फिल्म में भी थे और कुछ आइटम सांग भी किये आपने करियर में फ़िलहाल वो डांस प्लस शो में जूनियर जज के रूप में है।

कपिल शर्मा शो में दिखने वाले छोटे खजूर

6.यह छोटे कॉमेडियन जो खजूर की भूमिका निभाते हैं, उनका असली नाम कार्तिकेइ राज है, वह पटना से हैं। कार्तिकेय की मां एक दर्जी है और उसका पिता एक बिल्डर है। उसके दो बहनें हैं जो अभी पढाई करते है, बता दे की इंडिअस बेस्ट ड्रामाबाज़ सीजन 2 फाइनल में कार्तिकेय राज को कॉमिक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता से सम्मानित किया गया था। कपिल शर्मा शो में आने के लिए खजूर ने ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हुए ऐसे ही इस छोटे बच्चे ने आपने सफल करियर का आगाज किया।

मोनाली ठाकुर जिन्होंने इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शो में से बड़ी कामियाबी हासिल की

5.मोनाली ठाकुर इंडियन आइडल पर एक प्रतियोगी थे पर वह शो नहीं जीत पाई थीं, उसने अपने सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म गीत 'सावर लून' को हासिल किया, जिसने उन्हें एक तत्काल स्टार बना दिया हम बता दे वो हिन्दी फिल्म लक्समी में लीड रोले करते नज़र आये।

अरिजीत सिंह सुरो के राजा

4.यह युवा अरीजीत सिंह से मिले जो एक हिट रियलिटी शो फ़ेम गुरूकुल से अपनी करियर और बड़े बॉलीवुड इंडस्ट्री में आपने जगह बनाये इनकी आवाज़ और सुर सबके दिलो को छू लेता है पर हम बता दे आपको उन्होंने यह प्रतियोगिता नहीं जीता, लेकिन उन्हें संगीत निर्देशक प्रीतम का सहारा मिला और अरिजीत आपने करियर को स्टार्ट किया आपने डेब्यू गाने से 'फिर मोहब्बत' जो लोगो को काफी पसंद आया।

रणविजय सिंह टास्क पूरा करने में माहिर

3.रणविजय हमेशा रोमांच और एडवेंचर की ओर आकर्षित थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज' में भाग लिए थे। वह सीजन 1 के विजेता भी रहे उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत की आज़माने कोशिश की। उनकी फिल्म 'टॉस: ए फ्लिप ऑफ डेस्टिनी' के साथ उनकी पहली फिल्म की रणविजय ने 'एक्शन रीप्ले' और 'लंदन ड्रीम' जैसी फिल्में भी किये।

राघव जुयाल स्लो मोशन के किंग

2. राघव, एक साधारण डांसर जो 'किंग ऑफ स्लो मोशन' के नाम से जाने जाते है, डांस इंडिया डांस से आपने बॉलीवुड का रास्ता बनाये कैमरे के सामने राघव की आश्वस्त उपस्थिति ने उन्हें अपनी पहली फिल्म 'सोनाली केबल' में आने का मौका मिला, हमें आपको बता दे कि वह एबीसीडी फिल्म में देखा गया था और अब रियलिटी शो डांस प्लस को होस्ट करते नज़र आये।

आयुषमान खुराना एक्टर और एक अच्छे गायक भी है

1.आयुषमान खुराना एक भारतीय फिल्म अभिनेता और गायक है, बॉलीवुड में एक स्थापित नाम बनने से पहले, आयुषमान खुराना RJ, VJ और रियलिटी शो प्रतियोगी के रूप में जाने जाते थे। आयुषमान छोटे स्क्रीन से बहार आये और शुजीत सरकर के 'विक्की डोनर मूवी से बॉलीवुड में अपनी एंट्री की और उसके बाद कही सारे फिल्मो में उन्हें देखा गया।





Share it:

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: