Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

पहरेदार पिया की शो में 9 साल के बच्चे का हुआ 'हनीमून' एपिसोड

Share it:
पहरेदार पिया की शो अब तक भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे खराब और घटिया शो के रूप में माना जा रहा है, इस शो को लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर लोगो में एक बेहेस चल रहा है कोई इस शो को पसंद कर रहा है तो कोई न पसंद बता दे सोनी चैनल 9 साल के लड़के और एक 19 वर्षीय लड़की के बीच बाल विवाह के विषय में रोमांस दिखा रहा है और इस वजह से यह शो सुर्खियों में रहता आया है।

9 वर्षीय लड़के का 19 वर्षीय के साथ 'हनीमून' एपिसोड

पहरेदार पिया की शो के पहले एपिसोड में यह देखने को मिला की ९ ईयर का बच्चा अपने से बड़े लड़की का पीछा करता है और कैसे एक बच्चा चित्र उस लड़की का फोटो लेते हुए आनंद उठाता है और दूसरे एपिसोड को कुछ क्रॉस क्रॉच शॉट्स लेते हुए दिखा चुके है इस शो के मेकर्स, शो सोशल मीडिया पर सभी नकारात्मक समीक्षाओं को प्राप्त कर रहा है कि यह विकृत व्यवहार दिखाकर बाल विवाह की अवधारणा को गुमराह कर रहा है या बढ़ावा दे रहा है।

हालांकि इस शो ने अपनी सीमा को पार कर लिया है, क्यों की शो के हाली के एपिसोड में जोड़े को एक हनीमून के लिए दिखाया जाता है निर्माता अब हनीमून एपिसोड दिखाकर इसे और अधिक बोल्ड और आश्चर्यजनक बना दिए है। 

Share it:

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Also Read

Good News for Kapil's Fans, TKSS will be Back soon

The Kapil sharma show was the great entertainment and comedy show in Indian TV but after Sunil Grover left the show TKSS