अजय देवगन बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता है जो कोई भी किरदार में अच्छी भूमिका निभा लेते हैं, या तो वह कॉमेडी हो या फिर कोई सीरियस रोल, जैसा की हमने देख लिया है उनके फिल्म दृश्यम में कैसे वह अपनी फैमिली को हर मुश्किल से बचाते हैं, अब अजय देवगन पिक्चर सुर्खियों में आ गए हैं अपनी नई फिल्म के साथ और इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जो बहुत ही शानदार है इस फिल्म में अजय देवगन का डायलॉग भी बहुत दमदार होता है जैसा की हमने टीजर में देखा है।
Third party image referenceदरअसल अजय देवगन का यह फिल्म एक सच्ची घटना से आधारित है और आजकल दर्शकों को इस तरह की फिल्म ज्यादा पसंद आती है और जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन भी करती है इस फिल्म में दिखाया जाता है कि अजय देवगन एक सरकारी कर्मचारी होते हैं जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में काम करते हैं, जो बहुत इमानदार होते हैं।
T-series
यह फिल्म लखनऊ में आयोजित सबसे लंबे आईटी-रेड पर आधारित है
इस मूवी में अजय देवगन ने लखनऊ के आयकर विभाग के कमिश्नर का रोल किया जिसमें वह बहुत ही सीरियस रोल करते नजर आते हैं, इस मूवी में आप इलियाना डि'क्रूज को भी देख सकते हैं बता दे इलियाना डि'क्रूज और अजय देवगन पहले भी एक साथ बादशाहो मूवी में नजर आए थे।
Third party image referenceमूवी की स्क्रिप्ट की बात करें तो यह एक पावर पैक वाली फिल्म है, इस मूवी का ट्रेलर अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म के ट्रेलर को साझा किया, और लिखा 'हीरोज हमेशा वर्दी में नहीं आते हैं'।
Third party image referenceयह फिल्म 1981 में भारत में हुए सबसे लंबी आयकर छापों में से एक पर आधारित है। इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है, यह फिल्म रितेश शाह द्वारा लिखी गई है, जिन्होंने पिंक और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मो को लिखा है।
Third party image referenceबात करे अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तो ये दोनों फिल्मे पूरी तरह से अलग है अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल २६ में दर्शाया जाता है की कैसे 26 लोग मिल के बड़े बड़े नेताओ की तिजोरी खली करते है और जो असल में इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं होते है, अगर हम अजय देवगन की बात करे तो इसमें 1981 में हुए इनकम टैक्स रैड को दर्शाया जाता है जो भ्रष्ट बिजनेसमैन के घर रैड करते नज़र आएंगे।
Third party image reference


Post A Comment:
0 comments: