अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हुई और इस फिल्म की प्रशंसा सभी लोग कर रहे थे फिल्म की प्रमोशन में खूब जोरों-शोरों से हुई इस फिल्म की कहानी महिलाओं के हाजिन को लेकर है इस फिल्म की स्टोरी एक सच्ची घटना से आधारित है बता दे फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आए और अब इस फिल्म की पहले दिन की कमाई को ध्यान में रखकर हम बोल सकते हैं कि यह फिल्म आगे भी अच्छा कर पाएगी।
p.c - The Hinduअक्षय कुमार के इस फिल्म ने पहले दिन में 10.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि ये कलेक्शन उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा से कम है, जो कि 13.10 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया था आपने पहले दिन ही, बता दे फिल्म को आलोचकों से काफी सकारात्मक समीक्षा मिली है।
Third party image referenceक्या ये फिल्म मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी तक रहे पायेगी या नहीं यही देखना होगा, जहा तक हमे उम्मीद है अक्षय की फिल्म आपने वीकेंड तक दमदार प्रदर्शन कर सकती है।



Post A Comment:
0 comments: