Total Pageviews

Search This Blog

Powered by Blogger.

गैंगस्टर बने रजनीकांत की फिल्म 'काला' का रिलीज डेट आया सामने, जाने सबसे पहले यहां

Share it:

रजनीकांत भारत में सबसे बड़े अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल है जहां अमिताभ बच्चन का नाम लिया जाता है वहां रजनीकांत का भी नाम लिया जाता है, रजनीकांत ने अपने कैरियर में बॉलीवुड में भी काम किया है और अब साउथ फिल्मों में नजर आते हैं, रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0 रिलीज होने वाली है इसी साल लेकिन इससे पहले उनकी फिल्म काला रिलीज होने जा रहा है।


Third party image reference
बता दे अभिनेता धनुष ने एक तस्वीर शेयर करते हुए यह इंफॉर्मेशन दिया है कि काला फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म में रजनीकांत का अंदाज बिल्कुल ही अलग है इस फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर में बने नजर आएंगे।

Third party image reference
बता दे इस फिल्म की निदेशक हेप्पी रंजीत और इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं धनुष, इस फिल्म से पहली पोस्टर धनुष ने आधिकारिक तौर पर अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया था, अब उन्होंने इसकी रिलीज डेट भी अपने पेज पर शेयर किया है हम बता दे 27 अप्रैल को रजनीकांत की फिल्म 2.0 की रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 2.0 की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है।

kaala-filmp.c - Shared by dhanush
इस फिल्म में बॉलीवुड की अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी उमा ने खुद यह कहा कि वह रजनीकांत के साथ नजर आएंगे इस फिल्म में, इस फिल्म से रजनीकांत की अंदाज बिल्कुल अलग ही नजर आ रहे हैं हमें उम्मीद है यह फिल्म सुपर डुपर हिट होगी।

Third party image reference
Share it:

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Also Read

Ananya Pandey's Latest Pictures Can make you her fan

Bollywood Star kids and their lives are always followed by their fans, fans always notice how they dress, what they eat