Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

essential smartphone launched! what are the main features of this phone? here's all you need to know

Share it:


  • एसेंशियल स्मार्टफोन ओनर एंडी रुबिन - यह स्मार्टफोन एंडी रुबिन ने बनाया और एंडी रुबिन, जो कि Google के एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर के निर्माता हैं, एंडी रुबिन एक समय गूगल में थे पर वो खुद कुछ करना चाहते थे इसलिए गूगल में जॉब छोड़ कर वो अपने स्मार्टफोन को बनाने में लग गए थे और आज उन्होंने अपने ही स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसमे ऐसी खास फीचर है जो इस एसेंशियल नाम की स्मार्टफोन को सबसे अलग और बेहतरीन बनती है...
  • यह डिवाइस एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलाता है और यूएस में 699 डॉलर में बेचा गया है, फोन वर्तमान में केवल यू.एस. में उपलब्धता के लिए है।

  • some feature of this phone - एसेंशियल फोन एक अनूठा डिस्प्ले प्रदान करता है जो किनारे से किनारे तक बज़्ज़ील लेस्स डिस्प्ले है और यह एक गोरिल्ला ५ प्रोटेक्टर गिलास से बानी हुई है। यह सहायक उपकरण का समर्थन करता है, जैसे कि 360-डिग्री कैमरा, आप इसमें ३६० डिग्री कैमरा लगा कर ३६० फोटोज क्लिक कर सकते है और बाद में इसे खोल कर रख सकते है, साथ में एक वायरलेस चार्जिंग डॉक भी मिलेगा, इसमें एक चुंबकीय कनेक्टर और वायरलेस डेटा ट्रांसफर क्षमताएं हैं, अब बात करते है इसके कैमरा की इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन रिज़ॉल्यूशन में फ़ोटो ले सकता है, और पीछे वाला कैमरा 13-मेगापिक्सेल का चित्र लेता है और जो 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है।

  • एसेंशियल फोन टाइटेनियम और सिरेमिक से बनाया गया है और यह फ़ोन ड्रॉप टेस्ट का सामना करने में बेहतर है, रूबिन का कहना है की हमे इस फ़ोन के साथ कवर्स इस्तेमाल नहीं करने से भी चलेगा क्यों की इसकी टाइटेनियम बॉडी और गोरिल्ला गिलास इतने अच्छे है की स्मार्टफोन में दिमागे नहीं आएगा, यह स्मार्टफोन फ़िलहाल ४ कलर में उपलब्ध है
Share it:

technology

Post A Comment:

0 comments: