- केंद्रीय सर्कार के प्रतिबन-ढ के बाद यह सामने आया ऑनलाइन अप्प OLX जिसमे cow's बेचा जा रहा है ,पर्यावरण और वन मंत्रालय ने गुरुवार को नए नियमों और विनियमों को मद्दे नज़र रखते हुए यह फैसला किया है की गौ को बेचा ना जाये और कटा ना जाये और केंद्रीय सर्कार ने यह नियम लागू किया है, जिसमें भारत भर में गोहकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- कटाई के लिए गायों की बिक्री पर केंद्र द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद, किसानों और पशुपालक व्यापारी ने डिजिटल बाजारों में अपने गायों को बेचने के लिए विज्ञापन डालने शुरू कर दिए हैं। केंद्र ने वध के लिए गायों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन व्यापारियों को डिजिटल इंडिया का इस्तेमाल करने का नया तरीका मिल गया है अब
- OLX और QUIKR जैसे ऑनलाइन बाजारों में 26 मई को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद गायों के विज्ञापनों आने लगे है ।
- केन्द्रियो मंत्रालय में से कहा गया है की विक्रेता और खरीदार मवेशियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वो पशु को कत्तल प्रयोजनों के लिए बाजार में नहीं खरीदा गया और नाही बेचा जा रहा है । इस आशय का एक उपक्रम विक्रेता और क्रेता से पशु बाजार समिति के सदस्य सचिव को दिया जाना चाहिए।
Navigation
Post A Comment:
0 comments: